Kiriburu (Shailesh Singh) : पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना में मारे गए इटरबालजोड़ी निवासी 16 वर्षीय राजेश तिरिया के परिजनों को मंगलवार की शाम पंचायत प्रतिनिधियों की पहल पर मुआवजा दिया गया. इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से मुंडा अजय पूर्ति, मुंडा जोया तिरिया, मुखिया बामिया चाम्पिया ने क्रेशर संचालक और ट्रांसपोर्टरों संग वार्ता की. क्रशर संचालकों में मुन्ना सिंह व अनिल वार्ता में शामिल रहे. ट्रांसपोर्टरों की ओर से अख्तर खान व फिरोज अहमद ने पहल की. अंतत: काफी विमर्श के बाद तीन लाख 51 हजार रूपये मृतक के पिता जोटेया तिरिया को मुआवजा दिलाया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिरसानगर में पीएम आवास योजना का फ्लैट लेना चाहते हैं तो करें आवेदन
क्या था मामला
मालूम हो कि 13 नवंबर की शाम इटरबालजोड़ी निवासी जोटेया तिरिया के 16 वर्षीय पुत्र राजेश तिरिया की मौत हाईवा की चपेट में आने से हो गई थी. राजेश डिग्री कालेज नोवामुंडी में बीए पार्ट वन का छात्र था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुटिंगता-डांगोवापोसी मार्ग को जाम कर दिया था. इस बीच तीन गांवों के मुंडाओं ने आम सभा कर उक्त मार्ग से होकर गुजरने वाले गिट्टी व चिप्स लदे हाईवा व भारी वाहनों की आवाजाही पर पुरी तरह से रोक लगा दी थी. भारी वाहनों की आवाजाही ठप होने से क्रशर व वाहन मालिकों में त्राहिमाम मचने लगा था. भारी वाहन 12 दिनों से खड़ी थी जिससे वाहन संचालकों को को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा था. विवश होकर क्रशर संचालक व वाहन मालिक ने परिजनों से वार्ता की और मुआवजा राशि दी.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : विवाह में शामिल होने गए थे परिवार के सदस्य, घर में हो गई चोरी

