Kiriburu (Shailesh Singh) : मेघाहातुबुरु स्थित ओपेन थियेटर प्रांगण में “द सारंडा जाम” नामक हिप हॉप इवेंट का आयोजन स्थानीय युवाओं द्वारा किया गया. यह हिप हॉप इवेंट किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में पहली बार आयोजित किया गया. द सारंडा जाम को ऑर्गेनाइज करने वाले एंथोनी सुरीन उर्फ टोनी, आकाश कुमार दास उर्फ जैकी, अमृत मुंडू उर्फ स्नो, महेश दास उर्फ राजा ने बताया की हिप हॉप एक अमरीकी कल्चर है जो कि 1970 के दशक में शुरू हुआ है और अब पूरी दुनिया में फैल चुका है. इसमें ब्रेकिंग या ब्री बोइंग, ग्रैफिटी, डीजे और रैप शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : कांग्रेसियों ने सड़क जाम कर जलाया प्रधानमंत्री का पुतला
आईओसी ने ब्रेकिंग या ब्री बोइंग को ओलंपिक में किया शामिल
ब्रेकिंग या ब्री बोइंग डांस स्टाइल है वो अब सिर्फ एक डांस फॉर्म नहीं रहा. बल्कि एक स्पोर्ट्स बन गया है. इसे इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने ओलिंपिक खेलों में बतौर स्पोर्ट्स शामिल कर लिया है. यह 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक में खेला जाएगा. उन्होंने बताया की आज की युवा पीढ़ी इस ओर काफी आकर्षित हो रही है तथा इस क्षेत्र में बेहतर भविष्य भी है. इस दौरान मुखिया प्रफुल्लित ग्लोरिया तोपनो, उप मुखिया सुमन मुंडू, पी सी माझी, वीरेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद थे.