Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की चिड़िया खदान से स्क्रैप माफियाओं द्वारा निरंतर क्रशर मशीन की कटिंग कर लोहा का स्क्रैप चोरी कर ले जाया जा रहा है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्क्रैप चोरी में खदान के समीपस्थ गांव मारंगपोंगा का एक व्यक्ति मुख्य रुप से शामिल है, जो बाहरी स्क्रैप माफिया को शरण देकर यह कार्य करा रहा है. सूत्र ने बताया की चिड़िया खदान के 12 एवं 6 नम्बर क्रशर की कटाई ये चोर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : कॉलोनी में पांच दिन से जलापूर्ति ठप, 10 हजार परिवार पेयजल के लिए परेशान
गैस कटर लेकर चलते है साथ
क्रेशर को काटने के लिये स्क्रैप माफिया अपने साथ गैस कटर एवं वाहन लेकर आते हैं. बीते माह चिड़िया खदान में क्रशर को काटने के दौरान इनके वाहन के चारों चक्का का हवा ग्रामीणों ने निकाल दिया था, एवं घटना की सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद चिड़िया ओपी पुलिस ने स्क्रैप माफियाओं का कैम्फर, गैस सिलेंडर, कटर आदि बरामद किया था. अब पुनः ये माफिया सेल जैसी खदानों का क्रेशर काट ले जा रहे हैं एवं पुलिस को पता तक नहीं चल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : कॉलोनी में पांच दिन से जलापूर्ति ठप, 10 हजार परिवार पेयजल के लिए परेशान
माफिया 30-50 हजार रुपये प्रतिमाह देते है थाना पदाधिकारी को
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से सारंडा समेत पूरे लौहांचल क्षेत्र में स्क्रैप चोरी की घटना में भारी वृद्धि हुई है. स्क्रैप चोरों ने सेल की गुआ, चिड़िया, किरीबुरु, मेघाहातुबुरु के अलावे टाटा स्टील की नोवामुंडी प्रबंधन को भी परेशान कर रखा है. पिछले कुछ महीनों में नोवामुंडी, बड़ाजामदा, गुआ, मनोहरपुर, बड़बिल में अनेक छोटे-बडे़ अवैध स्क्रैप टाल खोल दिये गये है. इन टालों के संचालक निरंतर चोरी की घटनाओं को विभिन्न माफियाओं व युवकों के माध्यम से अंजाम दिला रहे है. ये माफिया खुलेआम बोलते हैं कि वह हर माह विशेष थाना के पदाधिकारी को 30-50 हजार रुपये प्रतिमाह देते हैं. ऐसी स्थिति में हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता. शायद यहीं वजह है कि पुलिस स्क्रैप चोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. लोग भी कार्रवाई व समान बरामद नहीं होने की वजह से चोरी की शिकायत दर्ज कराने थाना में नहीं पहुंचते हैं. इससे माफियाओं का मनोबल तथा स्क्रैप चोरी की घटना में पूरे क्षेत्र में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : छात्र नेता ने मुख्यमंत्री से अंकुआ कांड की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की
Leave a Reply