Kiriburu (Shailesh Singh) : शनिवार को हिलटॉप में उत्कल दिवस सादे समारोह में मनाया गया. युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह आयोजन कमेटी के सदस्य का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण इस बार उत्कल दिवस धूमधाम से नहीं मनाया गया. यहां होने वाले तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया.
इधर, सादे समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित किरीबुरू के सीजीएम कमलेश राय एवं मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एके पटनायक, महाप्रबंधक सुकरा हो, महाप्रबंधक एसके स्वाई, सहायक महाप्रबंधक पीबी साहू, रथीन विश्वास, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा, अजय शंकर मिश्रा, पीके सेठी, सीके विश्वाल, आरसी साहू समेत कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उत्कल मणी गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर समाज धीरेन प्रुष्टी, रवि नायक, रवींद्र बेहरा, राजेश बेहरा, सुभास दास, प्रद्दुमन सेठी, रमेश सेठी, दिलीप मोहंती, बसंत षारंगी, द्विती बिस्वाल ओड़िया स्कूल के प्रध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : स्वच्छता को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली
Leave a Reply