Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के घाटकुड़ी गांव में रोजो पर्व पर मेला व पारम्परिक नृत्य का आयोजन किया गया. 14 जून की रात पारम्परिक तरीके से गांव में दिऊरी द्वारा पहले पूजा-पाठ किया गया. तत्पश्चात घाटकुड़ी एवं आसपास के ग्रामीण व महिलायें ढोल व मांदर की थाप पर देर रात तक पारम्परिक नृत्य करते नजर आये. इस दौरान छोटी-छोटी दुकानें भी लगी, जहां लोग खरीददारी करते देखे गये. ग्रामीण भोज चाम्पिया ने बताया कि रोजो पर्व में झूला झूलने की परम्परा होती है, लेकिन इस बार झूला वाला के नहीं आने से थोड़ा उत्साह कम है. यह पर्व रविवार तक चलेगा. इस दौरान मानकी लागुड़ा देवगम, मुखिया राजू सांडिल, उप मुखिया रामेश्वर चाम्पिया, मुंडा बुधराम सिद्धू आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : खाद्य सचिव से खाद्य वितरण कार्य 10 दिन बढ़ाने की मांग