- सोलर चालित जलमीनार साबित हो रहा है सफेद हाथी
Kiriburu (Shailesh Singh) : नक्सल प्रभावित छोटानागरा पंचायत के जोजोपी, राकाडाबरा, धर्मर्गुटू टोला के ग्रामीण लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. इसका स्थायी समाधान पेयजल विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार व संबंधित विभाग ने सोलर चालित जलमीनार तो लगा दिया, लेकिन आज जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है. राकाडबरा टोला में सोलर जलमीनार लगाने के नाम पर सिर्फ डीप बोरवेल किया गया है, लेकिन उसमें अन्य कोई सामान नहीं लगाया गया है. धर्मगुटू टोला में सोलर जलमीनार लगाकर पानी आपूर्ति शुरू की गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद खराब हो गया. इससे पेयजलापूर्ति बंद है. तीनों जलमीनार लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद सफेद हाथी साबित हो रहे हैं. इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कीर्तन और सिख इतिहास मुकाबला का पोस्टर लांच
विभागीय लापरवाही की वजह से शुद्ध पेयजल सं वंचित हैं ग्रामीण
छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम ने कहा कि यह सही बात है कि उक्त तीनों टोला के ग्रामीण विभागीय लापरवाही की वजह से शुद्ध पेयजल से वंचित हैं. अभी बरसात के मौसम में नदी-नाला का पानी दूषित हो गया है. यह मलेरिया प्रभावित कोर जोन है. दूषित पानी पीकर लोग मलेरिया व अन्य बीमारियों से ग्रसित होकर प्रतिवर्ष मौत के शिकार होते हैं. शुद्ध पेयजल से जुड़ी समस्या का जल्द समाधान विभाग को करना चाहिए.
Leave a Reply