- चारदीवारी बनाने के लिए बोकारो प्रबंधन को कई बार भेजा है प्रस्ताव
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, किरीबुरु फुटबॉल मैदान की दीवार ढहने से दीवार के बगल मुख्य सड़क पर खेल रहे कई बच्चे दबने से बाल- बाल बच गए. उल्लेखनीय है कि सेल किरीबुरु फुटबॉल मैदान की उक्त दीवार वर्षों से जर्जर थी. सेल का स्पोर्ट्स व सीएसआर विभाग पिछले कुछ वर्षों से इस मैदान की चहारदीवारी समेत, स्टेडियम, खिलाड़ियों का चेंजिंग रूम, शौचालय, ड्रेनेज सिस्टम, लाइट आदि सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु लगभग 4 करोड़ की लागत वाली प्रोजेक्ट बीएसएल, बोकारो प्रबंधन के पास भेजते आ रही है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : विभूति मंच परिसर में फुलडुंगरी दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक आयोजित
बोकारो प्रबंधन द्वारा भी हमेशा यह भरोसा दिया जाता रहा था कि जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल जायेगी, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. आज शहर में निरंतर भारी वर्षा की वजह से मैदान की यह दीवार पूरी तरह से ढहकर सड़क पर गिर गई. इस सड़क पर खेल रहे बच्चे भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे. सेल अधिकारी इस घटना से परेशान हैं एवं सड़क से मलबा हटाने के प्रयास में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एक्सआईटीई गम्हरिया में उद्यमिता सशक्तिकरण पर कार्यशाला
Leave a Reply