Kiriburu (Shailesh Singh) : बड़ाजामदा पंचायत के टंकीसाई के ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली और पानी की समस्या से परेशान थे. ग्रामीणों के अनुसार बिजली के अभाव में जलमीनार का मोटर नहीं चल पा रहा था, जिससे पेयजल की व्यापक समस्या उत्पन्न हो गई थी. इसके अलावे रात में बिजली नहीं रहने की वजह से बच्चों की शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित हो गई थी. इस मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने सांसद गीता कोड़ा एंव विधायक सोनाराम सिंकु से किया. जिन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुये एंव विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर टंकीसाई के लिये नया ट्रांस्फार्मर उपलब्ध कराया.
इसे भी पढ़ें :सरायकेला : बेरोजगारी दूर करने का सरल माध्यम बना अवैध लॉटरी का कारोबार
इन लोगों ने सांसद का जताया आभार

टंकीसाई के ग्रामीण सुखलाल सामंत, बिट्टू सामंत, रवि मुंडा, विक्रम मुंडा, विकास महाराणा, कृष्णा दास, मोहम्मद आशिक, भुंडा राउतीया, सलीम अंसारी, पुतुल खंडाईत, सविता दास आदि ग्रामीणों ने सांसद व विधायक के प्रति आभार जताया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : सुवर्णरेखा परियोजना में विस्थापितों के कार्य में आई तेजी, 100 लोगों को मिला अनुदान