Kiriburu (Shailesh Singh) : लगातार भारी वर्षा के बावजूद विश्वकर्मा पूजा का पंडाल निर्माण में कारीगर व मजदूर जुटे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में दर्जनों स्थान पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन होता है. इसमें सबसे भव्य आयोजन ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन, किरीबुरु-मेघाहातुबुरु कार्यालय परिसर में होता है. यहां पंडाल निर्माण का ठेका बोलानी के ठेकेदार को दिया गया है, लेकिन निरंतर वर्षा के कारण कारीगर पंडाल का निर्माण के लिए वर्षा बंद होने का इंतजार नहीं कर पाये हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil : लगातार बढ़ रहा डैम का जलस्तर, ईचागढ़ गांव जलमग्न
अब पूजा में कुछ घंटे बचे हैं. इसलिए कारीगर व मजदूर वर्षा में रेनकोट पहन पंडाल का निर्माण कर रहे हैं. कारीगरों ने बताया कि अब कोई उपाय नहीं है. लोग बहुत भक्तिभाव व श्रद्धा से पूजा करते हैं. ऐसे में समय पर पंडाल निर्माण करना जरूरी है. लाइट सज्जा का कार्य वर्षा बंद होने पर या 17 सितम्बर की सुबह से किया जायेगा. यहां चाईना मंदिर का प्रारुप बनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार से बिजली गुल, पेयजल संकट गहराया
Leave a Reply