Ranchi: मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार तूफान निवार का झारखंड में 26 और 27 नवंबर को देखने को मिलेगा. मौसम केंद्र रांची के अनुसार राज्य में अगले 48 घंटे तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन 26 और 27 नवंबर को विभिन्न जिलों में बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिनों में उत्तर पूर्वी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- NGT के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं रांची के बिल्डर
2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार 26-27 नवंबर को झारखंड के कई जिलों में हल्की बारिश होगी. बादलों की वजह से दो दिनों के लिए ठंड घटेगी, लेकिन बादलों के साफ होते ही फिर से ठंड बढ़ने लगेगी. न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
इसे भी देखें-