Lagatar Desk: जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने उन टैक्सपेयर्स को राहत दी है, टैक्स में जिनकी शून्य देनदारी है. शून्य देनदारी वाले टैक्सपेयर्स अब SMS के जरिये भी तिमाही रिटर्न भर सकते है. कंपोजिशन स्कीम के तहत 17.11 लाख टैक्सपेयर्स अभी तक रजिस्टर हैं. इसमें लगभग 3.5 लाख टैक्सपेयर्स ऐसे हैं, जो शून्य रिटर्न फाइल करते हैं.
अगर टैक्सपेयर्स के पास Internet या Smartphone नहीं भी हो तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. जीएसटीएन (GSTN) ने बताया कि कंपोजिशन स्कीम वाले टैक्स-पेयर्स अब बिना पोर्टल पर ‘लॉग-इन’ किये ही SMS के जरिये GST-CMP-08 फॉर्म भर सकते हैं.
GST कंपोजिशन स्कीम उन टैक्सपेयर्स के लिए आसान होगा जिनका व्यापार 1.5 करोड़ रुपये तक है. इससे छोटे व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी. वे अब व्यापार पर fixed रेट से GST का Payment करेगें. इसमें Manufacturer और Businessman के लिए 1% और Restaurant (शराब उपलब्ध नहीं कराने वाले) 5% के रेट से GST का Payment करेगें.
कंपोजिशन स्कीम क्या है
GST में कम्पोज़िशन स्कीम छोटे स्तर के व्यापारियों को GST के भारी Tax System से राहत देने के लिए लागू किया गया हैं. इस स्कीम में रजिस्टर व्यक्ति को उसके टर्नओवर के आधार पर एक निश्चित रेट से टैक्स देना पड़ता है. इस स्कीम में Fixed टैक्स रेट है, एक बार में टैक्स पेमेंट कर सकते हैं और तीन महीने में एक बार रिटर्न भर सकते है.
CMP-08 फॉर्म क्या है
ये सेल्फ-असेसमेंट टैक्स का तिमाही ब्योरा है, जिसे कंपोजिशन स्कीम अपनाने वाले टैक्सपेयर्स भरते हैं. इस टैक्स को GST CMP 08 फॉर्म के जरिए भरा जायेगा. इसमें जीएसटीआईएन के साथ ही आपको एआरएन की जानकारी भी देनी पड़ेगी. इसके साथ ही नेट एडवांसेस, क्रेडिट और डेबिट नोट की जानकारी भी आपको देनी होगी. अगर आप Due-Date के बाद टैक्स पेमेंट करते है तो इस पर भी आपको ब्याज देना पड़ेगा. अगर किसी टैक्सपेयर्स की टैक्स देन-दारी शून्य भी हो फिर भी उसे निल स्टेटमेंट भरना होता हैं.

कैसे भरेंगे SMS के जरिए GST?
14409 पर NIL CMP08 GSTIN Return Period SMS करेगें. SMS भेजने के बाद टैक्सपेयर्स को SMS के जरिए 6 अंकों का Verification Code आएगा. अगर प्राप्त Verification code 324961 है तो CNF C8 324961को 14409 पर भेज देगें. Verification code के सफल सत्यापन के बाद GST पोर्टल ARN(Application Reference Number code) को उसी मोबाइल नंबर पर वापस भेज दिया जायेगा और करदाता के पंजीकृत ई-मेल आईडी पर फॉर्म GST CMP-08 के सफल Nil filling करने की सूचना देगा.