Ranchi: उत्तर पाकिस्तान और पंजाब के आस-पास के क्षेत्रों में साइक्लॉनिक सर्कुलेशन उत्पन्न हुआ है, साथ ही अरब सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो कि पश्चिम मध्यप्रदेश तक आ रहा है. झारखंड में फिलहाल इन्हीं स्थानों से पश्चिमी हवाएं दर्ज की जा रही है. इसी का असर रांची समेत राज्यभर में देखने को मिल रहा है. ये हवाएं राज्य में नमी लेकर आ रहा है. साथ ही हवाओं की दिशा में भी परिवर्तन दर्ज किया गया है. इन परिस्थितियों के कारण 16 दिसंबर तक रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रह सकते है. इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें-जानें महिला उद्यमियों के लघु-उद्योग की सामाजिक स्थिति क्या है!
16 तक बादल और हल्की बारिश, 17 से और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16 दिसंबर तक रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में बादल छाए रह सकते है. बारिश की भी संभावना जतायी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर से बादलों के छटते ही राज्य में ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के आकड़ों के अनुसार बारिश और बादल छाए रहने के बावजूद राज्यभर में न्यूनतम तापमान में अधिक गिरावट की संभावना नहीं है पर उच्चतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान लगभग 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है वहीं उच्चतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
इसे भी देखें-