: विस्फोटक भरा ट्रक में हुआ धमाका, 8 मजदूरों की गई जान,पीएम मोदी ने जताया दुख
एसपी घटनास्थल में पहुंचे, कर रहे जांच
बता दें कि जिला मुख्यालय से सटे फुलवरिया के समीप वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम माइका खदान की चाल धसने से कई लोग दब गए. देर शाम पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर एसपी, डीएफओ, एसडीएम सहित पदाधिकारी जाँच के लिये पंहुचे. इसे भी पढ़ें -जानिए">https://lagatar.in/know-which-choice-number-of-vehicles-in-jharkhand-has-the-highest-demand-and-its-price/19807/">जानिएझारखंड में गाड़ियों के किन Choice नंबरों की सबसे ज्यादा है डिमांड और उसकी कीमत
पुलिस ने खदान से 2 शव को निकाला बाहर
ग्रामीणों और पुलिस की मदद से दो शव को निकाला जा चुका है और राहत कार्य जारी है. एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने चार लोगों के दब के मरने की पुष्टि की गयी है. निकाले गए शव में एक महिला और एक पुरुष है. जो फुलवरिया के ही बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि जिले में माइका का अवैध उत्खनन वर्षों से होता आ रहा है. और प्रशासन इसमे अंकुश लगाने में विफल रही है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/public-interest-litigation-filed-in-jharkhand-high-court-for-eds-office/19845/">रांची: ईडी के कार्यालय के लिए झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर
कई बार हादसे प्रशासन की जानकारी में नहीं आते है
खदानों में हादसे के दौरान हुई मौतें कई बार प्रशासन की जानकारी में भी नहीं आते और खदान के मालिकों के द्वारा मामले को रफा दफा कर लिया जाता है. जिले में जंगली क्षेत्रों से माइका ट्रकों के माध्यम से ढोया जाता है. और फिर स्थानीय गोदामों में जमा कर ऊँचे दामों पर बड़े व्यवसायी के हाथों बेच दिया जाता है. जिसे मोटी रकम की प्राप्ती होती है. इसे भी पढ़ें -उड़ीसा">https://lagatar.in/orissa-to-delhi-an-adventurous-inaccessible-journey-which-has-not-yet-made-it-to-the-media/19836/">उड़ीसासे दिल्ली : एक दुस्साहसिक-दुर्गम यात्रा, जो अब तक मीडिया में जगह नहीं बना पायी है
माफिया और अफसरों की होती है मिलीभगत
इस खेल में माफिया और अफसरों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि प्रशासन समय- समय पर कार्रवाई करती है. पर वर्षों से चल रहे माइका के अवैध खनन पर रोक नहीं लग पाया है. देखनेवाली बात होगी कि इस हादसे के बाद प्रशासन कितना सख्त होती है. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-lalu-prasad-yadavs-health-critical-stir-in-rims-paying-ward/19830/">रांची:लालू प्रसाद यादव की सेहत गंभीर, रिम्स के पेइंग वार्ड में बढ़ी हलचल

Leave a Comment