Koderma : आरपी मोदी प्लस टू हाई स्कूल में ताइक्वांडो (मार्शल आर्ट) के बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया. आयोजन में मुख्यतः येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट की परीक्षा ली गई. इसमें प्रह्लाद कुमार ने रेड वन बेल्ट प्राप्त किया. इस बेल्ट ग्रेडिंग में परीक्षक कोडरमा जिला संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, आकाश चंद्रा, राष्ट्रीय रेफरी और विद्यालय परिवार की ओर से प्रिंसिपल विक्रम कुमार सिन्हा, डायरेक्टर रामदेव मोदी, सचिव प्रमिला देवी के अलावे विद्यालय परिवार उपस्थित थे. वहीं अलग-अलग ग्रेड बेल्ट पाने वाले बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था.
इसे भी पढ़ें-कोल व्यवसायियों को धमकाने पहुंचे कुख्यात अमन साहू गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार
सफल छात्रों को दी गई शुभकामनाएं

इस मौके पर प्रिंसिपल विक्रम कुमार सिन्हा ने बताया कि किताबी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा भी महत्पूर्ण है. हमें अपनी स्वयं रक्षा के लिए ताइक्वांडो का ज्ञान होना अतिआवश्यक है. ये जानकारी विद्यालय परिवार की ओर दी गई. वहीं प्रिंसिपल विक्रम कुमार सिन्हा, डायरेक्टर रामदेव मोदी, प्रमिला देवी, समस्त शिक्षकेत्तर एवं कोडरमा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सभी सफल बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें-झारखंड में बनेंगे 3 ISBT, जमशेदपुर-धनबाद के लिए टेंडर जारी, रांची के लिए अभी करना होगा इंतजार