- 4 सितंबर को बरही और डोमचांच में होगी बाबूलाल की जनसभा
- भाजपा की बैठक में मरांडी के आगमन पर हुई चर्चा
Koderma : भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव के आवास पर गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शिवलाल सिंह तथा संचालन जिला मंत्री महेंद्र यादव ने किया. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा की तैयारी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक में चर्चा हुई. बैठक में मुख्य रूप से विधायक डॉ. नीरा यादव उपस्थित हुईं. डॉ. नीरा यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा के तहत पूरे प्रदेश के भ्रमण पर हैं. इस यात्रा के तहत 4 सितंबर को डोमचांच के चंद्रावती हाईस्कूल के बगल वाले मैदान में उनका आगमन होने जा रहा है. उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से कहा कि सभी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं. गोमो दुर्गा मंडप से सैकड़ों मोटरसाइकिल एवं गाड़ी से कार्यकर्ताओं के साथ झुमरी तिलैया, कोडरमा बाजार होते हुए बाबूलाल सभा स्थल तक जाएंगे और पूरे कोडरमा विधानसभा को बैनर, पोस्टर, झंडे से भव्य रूप से सजाया जाएगा. प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामचंद्र सिंह ने कहा प्रदेश अध्यक्ष के इस संकल्प यात्रा को भव्य और विशाल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में हर बूथों से कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पहुंचे. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा बाबूलाल मरांडी झुमरी तिलैया होते हुए जाएंगे. झुमरी तिलैया में उनका भव्य स्वागत होना चाहिए. मौके पर जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिन्हा, जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद, बैजनाथ यादव, जिला मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर जोशी ,प्रवीण पांडेय, युवा मोर्चा अध्यक्ष सूरज प्रताप मेहता, कोडरमा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल, दिनेश सिंह, विजय यादव, मुकेश राम, जयशंकर प्रसाद, सुनील भारती ,चंदन बर्णवाल, राजेंद्र सिंह, पवन सिंह, सुधीर यादव ,परिमल सिंह, रविंद्र यादव, किशोर पंडित, सुदीप्तो घोष, हरि पंडित, महादेव दास, विजय सिंह, रामस्वरूप यादव, पप्पू यादव, भगवान दास साहू, संजय यादव, लखन पासवान, सुभाष प्रसाद, रोशन कुमार, प्रदीप यादव, कुलदीप राम, टेकलाल मंडल, प्रदीप यादव, सुरेंद्र राजवंशी, महेश यादव नरेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चंदवारा में भाजपा की बैठक, संकल्प यात्रा को सफल बनाने का निर्णय
4 सितंबर को बरही प्रखंड मैदान में होने वाली संकल्प यात्रा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस क्रम में बरही विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चंदवारा प्रंखड के चंदवारा पूर्वी पंचायत भवन परिसर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद राणा ने किया. बैठक में 4 सितंबर को बरही प्रखंड मैदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर संकल्प यात्रा को सफल बनाने का निर्माण लिया गया. इस दौरान पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि 4 सितंबर को संकल्प यात्रा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लोगों को संबोधित करेंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि चन्दभूषण साव, उपाध्यक्ष आनंद मोदी, महामंत्री नन्दकिशोर सोनी, अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विनोद राम, प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार वर्णवाल, मुखिया रामदेव यादव, विजय यादव, रामदेव यादव, कृष्णा प्रसाद राणा, पिन्टू कुमार साव, मो. इस्साक, मो. युसुफ, मुकेश सिंह, सरयू महतो, विकास दास, रिंकु शर्मा, मनीष कुमार यादव, सुखदेव गुप्ता , संतोष यादव, ईश्वर यादव एवं पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : रांची के ओरमांझी में आपसी विवाद में दिनदहाड़े तीन लोगों की हत्या