Advertisement

कोडरमा : बृंदाहा फॉल से लापता युवक का शव बरामद

तीन दिनों के बाद मिला समस्तीपुर के विनीत का शव 31 दिसंबर को दो दोस्तों के साथ गया था बृंदाहा फॉल Jhumri Tilaiya: कोडरमा जिले के बृंदाहा फॉल से बीते 31 दिसंबर से लापता समस्तीपुर के विनीत कुमार झा का बुधवार को शव मिला है. लगातार दो दिनों के प्रयास के बाद तीसरे दिन एनडीआरएफ और गोताखारों की टीम को शव बरामद करने में सफलता मिली. बता दें कि बिहार के समस्तीपुर से तीन युवक चंदन कुमार, विनीत कुमार उर्फ बिडू और अभिषेक उर्फ गोलू ट्रेन से घूमने कोडरमा आए थे. ये लोग अपने किसी स्थानीय रिश्तेदार से बाइक लेकर पहले 31 दिसंबर को तिलैया डैम घूमने गए थे. फिर शाम गूगल मैप के सहारे उसी शाम वृंदाहा फॉल गए थे. वहां पार्टी करने के बाद तीनों युवक फॉल किनारे जमीन पर सो गए थे. इस बीच एक युवक की नींद टूटी, तो विनीत को गायब पाया. दूसरे दिन सुबह उसके दोनों साथियों ने तिलैया थाना में इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ और गोताखारों की मदद से वृंदाहा फॉल में लापता विनीत झा की खोजबीन शुरू कराई, लेकिन दो दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. आखिरकार तीसरे दिन गाेताखोरों की टीम ने शव ढूंढ निकाला. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-application-in-police-station-regarding-missing-girl/">कोडरमा

: किशोरी की गुमशुदगी को लेकर थाना में आवेदन
[wpse_comments_template]