Koderma: कोडरमा थाने में ढिबरा-स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला दो दिन पहले समाहरणालय में हुए प्रदर्शन को लेकर किया गया है. बता दें कि दो दिन पहले ढिबरा चुनने के अधिकार को लेकर काफी संख्या में मजदूर सड़क पर उतरे थे. उन्होंने समाहरणालय में प्रदर्शन और सभा किया था.
इसे भी पढ़ें- इस साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार
अनुमति मिलने के बाद ही कार्यक्रम किया था
बता दें कि 3 जनवरी को हुए इस प्रदर्शन को लेकर मजदूर संघ के अध्यक्ष पर मामला दर्ज किया गया है. संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि अनुमति मिलने के बाद ही कार्यक्रम किया गया था. मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर लोग प्रदर्शन में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि प्रशासन आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING : पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा, फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने सीएम चन्नी से मांगा जवाब
[wpse_comments_template]