बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलायें : एसडीएम
Koderma : जिले में उपायुक्त के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना नंबर, बिना लाइसेंस, प्रेशर हॉर्न के साथ वाहन चलाने, वाहन में अतिरिक्त स्थान निकाल देने, बिना माइनिंग चालान, बिना हेलमेट के दुपहिया चलाने की जांच की गयी. वाहन चेकिंग अभियान कोडरमा और डोमचांच थाना के समीप चलाया गया, जिसमें 6 ट्रकों को जब्त किया गया जबकि दो ट्रैक्टर को डोमचांच में जब्त किया गया. एक ट्रक फर्जी चालान के साथ पकड़ाया. चेकिंग अभियान में कई वाहनों पर कार्रवाई हुई और 1,04,500 रूपये जुर्माना भी वसूला गया.
इसे भी पढ़ें :मुसाबनी : स्थानीय बेरोजगार संघर्ष समिति का हुआ गठन, आंदोलन जारी रखने का निर्णय
ट्रैफिक नियमों का करें पालन- एसडीएम
अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना ने कहा कि कोडरमा जिला में आये दिन हो रही सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी है. लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई चालक वाहन छोड़ भाग गये. वैसे वाहनों को पोर्टल पर ब्लॉक कर दिया गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 5 वाहन चालक अपने वाहन छोड़ कर भाग निकले, इन वाहनों को थाना में रखा गया है. साथ ही इन वाहनों को jims portal पर ब्लॉक कर दिया गया है. इससे अब ये वाहन कहीं भी चलान नहीं ले पायेंगे.
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर हुई कार्रवाई
चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी जांच की गयी. कई लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए. उन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया. उन्हें हिदायत दी गई की शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने से सड़क दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है इसलिए शराब पीकर वाहन न चलाएं. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जिन वाहनों में प्रेशर हॉर्न पाया गया, उसपर जुर्माना लगाते हुए हटाया गया.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा : रसोइया संयोजिका अध्यक्ष संघ की बैठक में शामिल हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष
Leave a Reply