Koderma : जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के बुची टांड में एक युवक का शव कुंए से बरामद किया गया. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. लोगों ने इसकी जानकारी डोमचांच थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद शव को कुंए से निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने कहा कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि मौत कैसे हुई है. जांच पूरी होने के बाद ही कारण का पता चल पायेगा.
बारात के साथ डीजे लेकर गया था ओम
मृतक की पहचान ओम कुमार साव के रुप में हुई है. ओम जयनगर थाना क्षेत्र के डंडा डीह का रहने वाला था. वह डीजे सिस्टम का काम करता था. तीन दिन पहले ओम एक बारात में डीजे सिस्टम लेकर बुची टांड गया था.
परिजनों ने थाने में दर्ज करायी थी लापता होने की रिपोर्ट
लोगों ने बताया कि ओम जनरेटर स्टार्ट करने गया था. तब से ही वह गायब था. बारात भी वापस लौट गयी लेकिन ओम ओम वापस नहीं आया. तब उसके परिवार वालों ने जयनगर थाना में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी. जिसके बाद से पुलिस ओम को खोजने का प्रयास कर रही थी.