Koderma: जिले में संचालित पत्थर क्रशरों में किये जा रहे विद्युत आपूर्ति की गणना तथा इसके अनुपात में संबंधित क्रशरधारी द्वारा प्रस्संकरित किये गये खनिज का मिलान करने के लिए उपायुक्त रमेश घोलप ने तीन जांच दल का गठन किया है. जांच दल की टीम 1 में कोडरमा अंचल एवं चंदवारा अंचल के लिए जितेन्द्र कुमार महतो, खान निरीक्षक, विजय महतो और सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल को शामिल किया गया है. वहीं जांच दल की टीम 2 में जयनगर अंचल एवं मरक्कचो अंचल के लिए जितेन्द्र कुमार महतो, खान निरीक्षक व अभिषेक कुमार सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल को रखा गया है. तीसरी टीम में डोमचांच अंचल एवं सतगांवा अंचल के लिए लिए जितेन्द्र कुमार महतो, खान निरीक्षक और पंकज मेहरा, सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल को नामित किया गया है. उपायुक्त ने आदेश जारी कर कहा कि जिलान्तर्गत उन सभी क्रशरों में विद्युत आपूर्ति के एवज में बिल का भुगतान तथा इसकी पंजी संधारण की जांच की जाएगी. साथ ही ये दल इसके आलोक में प्रसंस्कृत खनिज भंडारण और इसका मासिक विवरणी की पंजी में अंकित किये गये खनिज का मिलान कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा. इसे भी देखें- उपायुक्त के निदेशानुसार जांच दल कोडरमा जिलान्तर्गत विद्युत से संचालित सभी क्रशरों की जांच, क्रशर स्थापित करने की तिथि और विद्युत कनेक्शन की तिथि से आपूर्ति किये जा रहे विद्युत बिल का तथा भंडारणकर्त्ता के मासिक विवरणी/भंडारण पंजी के अनुसार प्रस्संकृत किये गये खनिज का मिलान करेगा. इसके साथ ही दल क्रशर संचालक द्वारा क्रशर की स्थापना से अबतक खनिज का प्रस्संकरन एवं विद्युत बिल का भुगतान के अनुसार आकलन कर जुर्माना की राशि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएगा. साथ ही क्रशर संचालक के अनुज्ञप्ति एवं अन्य कागजातों की जांच एवं इसकी वैधता एवं प्रोसेसिंग यूनिट निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित है अथवा नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी. जांच दल की मॉनिटारिंग करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत को नामित किया गया है. गौरतलब है कि जिले में कई अवैध क्रशर संचालित है. जिन पर समय-समय पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है. इसे भी पढ़ें-विद्यापति">https://lagatar.in/vidyapati-memorial-committee-will-announce-agitation-on-24th-in-the-jaynagar-express-case/19797/">विद्यापति
स्मारक समिति जयनगर एक्सप्रेस मामले में 24 को करेगी आंदोलन की घोषणा
कोडरमा: अवैध क्रशरों पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त ने किया जांच दल का गठन

Leave a Comment