Arun Burnwal
Koderma: मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत कारी पहाड़ी के जंगल में पुलिस ने विस्फोटक बरामद किया. पुलिस ने जंगल में पौधशाला के पास चेकडैम से महज 50 फीट की दूरी पर बिछाये गये विस्फोटक को बरामद किया. जानकारी के अनुसार यह बारूद लगभग दो दिन पूर्व चट्टान में बड़े पैमाने में ड्रिलिग कर बिछाया गया था. बरियारडीह मरकच्चो मुख्य मार्ग से 200 मीटर दूरी पर यह बारूद बिछाया गया था. वनरक्षी अजीत कुमार से पूछे जाने पर जानकारी नहीं होने की बात कही. वहीं दूसरी तरफ चेकडैम से महज 50 फीट की दूरी पर बारूद को कनेक्शन भी किया गया था. सूचना मिलने पर मरकच्चो थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा और एसआइ कुंदन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वनरक्षी से पूछताछ की. पुलिस ने विस्फोटक का कनेक्शन हटा दिया और मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी बिगुल फूंका, कहा, सपा सरकार में था गुंडा राज, योगी राज में मुसलमानों से पक्षपात
Leave a Reply