Search

कोडरमा : चलती कार में लगी आग, लोगों ने शीशा तोड़कर बेहोश चालक को निकाला बाहर, भेजा अस्पताल

Koderma: जिले के चंदवारा थाना अंतर्गत रांची पटना रोड पर एक बड़ा हादसा होने बच गया. स्थानीय लोगों की सूझबूझ से कार चालक की जान बचा ली गई. दरअसल यहां बैंक ऑफ इंडिया के समीप आचनक चलती स्कार्पियों वाहन में आग लग गई. जिसको देख स्थानीय लोगों ने समझदारी के साथ कार का शीशा तोड़कर बेहोश पड़े चालक को बाहर निकाला. जिससे उसकी जान बच गई. दरअसल आग के धुएं से कार चालक बेहोश हो चुका था. इसके बाद चंदवारा थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची चंदवारा की पुलिस ने बेहोश चालक को अस्पताल भेजा. हालांकि घटनास्थल पर वाहन चालक की पहचान नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-a-fire-broke-out-in-a-house-burning-property-worth-millions/23016/">बोकारो

: एक घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक https://youtu.be/bL4TpKm2YJ4

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp