Koderma: पूर्व विधायक बरकट्ठा जानकी प्रसाद यादव डीसी और एसपी से मिले. उनके साथ मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल था. पूर्व विधायक ने डीसी से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा. इसमें उन्होंने श्रमिकों और गार्डों का कंपनी से बकाया भुगतान कराने की मांग की. दरअसल जयनगर प्रखंड अंतर्गत जुपिटर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (गैडे फैक्ट्री) होरोडीह में कार्यरत श्रमिक मजदूर 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. मजदूरों का तीन साल से मजदूरी बकाया है. वे बकाए मजदूरी की भुगतान की मांग को लेकर धरने पर हैं.
मजदूरों के समर्थन में पूर्व विधायक बरकट्ठा जानकी प्रसाद यादव शामिल हुए थे. इसी दौरान जानकी प्रसाद मजदूरों की मांग को लेकर डीसी से मिले. जानकी प्रसाद ने कहा कि मजदूरों का बकाया मजदूरी भुगतान किये बिना इस फैक्ट्री से किसी तरह की सामग्री न ले जाया जाए. फैक्ट्री बंद न हो, बल्कि चलती रहे, ताकि भविष्य में युवाओं को रोजगार मिल सके. इसे डीसी और एसपी ने गंभीरता से लिया. साथ ही संज्ञान में लेते हुए पहल कर बकाया मजदूरी भुगतान करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें– कमल देव गिरि हत्याकांड : मुख्य आरोपी बीजेपी के कार्यक्रमों में लेता था हिस्सा, कई तस्वीरें वायरल
इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, युवा नेता अरमान खान, कांग्रेस नेता रविशंकर यादव, अर्चना कुमारी, पूर्व मुखिया ककरचोली, पूर्व भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव, युवा नेता बलराम राणा, भाजपा नेत्री मीना साव, पंसस प्रतिनिधि अनिल यादव, पूर्व मुखिया सतड़िहा अजय सिंह, उमाशंकर यादव, विनय सिंह, बाजो यादव, अजित चौधरी, मनीष कुमार, बिन्देश्वरी सिंह, सतीश यादव, अरुण यादव और उमेश सिंह समेत भारी संख्या में मजदूर और स्थानीय लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– बिहार : दरभंगा में प्रोफेसर प्रेम मोहन को सिर तन से जुदा करने की धमकी
