Koderma: कोडरमा जिला के रोटरी सभागार में रोटरी क्लब का स्थापना दिवस मनाया गया. क्लब के पदाधिकारियों ने केक काट कर एक दूसरे को बधाई दी. स्वामी विवेकानंद व रोटरी के संस्थापक पॉल पी हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. बता दें कि क्लब के संस्थापक पॉल पी हैरिस अमेरिका के थे. दो सदस्यों के साथ शिकागो शहर में उन्होंने इस संस्था की शुरुआत 1905 में की थी. रोटरी क्लब के पूरे विश्व में 12 लाख सदस्य हैं. वहीं मौके पर मौजूद क्लब के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि संस्था जरुरतमंदों की मदद के लिये काम करता है. पिछले 64 सालों से पूरे विश्व में संस्था लोगों की मदद कर रहा है.
इसे भी पढ़ें:चक्रधरपुर : सूर्या नर्सिंग कॉलेज में लैंप लाइटिंग सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
ये रहे मौजूद
इनरव्हील की अध्यक्ष मंजू कंधवे, माला दारूका, रितु सेठ, आरती आर्य, रितु तर्वे, विकास सेठ, रोहित कुमार, नवीन आर्य, नवीन जैन, सुरेश पांड्या, महेश दारुका, सदानंद प्रसाद भदानी, पीपी रोटेरियन कैलाश चौधरी, नवीन जैन, अमर कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर : शिक्षकों व अभिभावकों को पॉक्सो एक्ट के बारे में दी गई जानकारी
Leave a Reply