Koderma: आने वाले 8 सितंबर को चन्द्रावती स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के बगल डोमचांच मैदान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा जनसभा आहूत की गई है. इसी के निमित्त विधायक डॉ नीरा यादव ने पंचायत एवं मंडल स्तरीय क्षेत्रों में प्रवास कर एवं बैठक कर संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की है. इसी को लेकर कोडरमा ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों, पंचायत प्रभारी, पंचायत संयोजक एवं सह संयोजको के साथ तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक विधायक आवास पर रविवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं कार्यक्रम संचालन ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री बीरेंद्र यादव ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीरा यादव मुख्य रूप से शामिल रहीं.
इसे भी पढ़ें :INDIA गठबंधन की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के आवास पर 5 सितंबर को
जनसभा को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श
बैठक में निर्णय लिया गया कि संकल्प यात्रा में आयोजित आहूत जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ भाजपा के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता के साथ साथ काफी संख्या में आमजनों के आने की संभावनाएं हैं. बता दें कि विधायक नीरा यादव इस कार्यक्रम को लेकर मंडल, पंचायत,ग्रामों एवं वार्डों में सघन दौरा लगातार कर रही है. इसको लेकर रविवार को ही झुमरी तिलैया के वार्ड 28 मोरियावां एवं वार्ड आठ मडुवाटांड में भी बैठक कर चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें :मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट, रांची समेत इन जिलों में वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश