Koderma : जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद अंतर्गत गुमो चौक में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना मंगलवार सुबह हुई है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – कूनो नेशनल पार्क : नामीबिया से लाये गये सभी 8 चीते बड़े बाड़ों में छोड़े गये, अब खुद करेंगे शिकार
एक माह में गई 4 लोगों की जान
वहीं लोगों ने बताया कि पिछले एक माह में इस जगह कई एक्सीडेंट हुई है. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी है. बता दें कि घनी आबादी वाला गुमो क्षेत्र का यह मुख्य चौराहा डोइयाडीह , गझणडी और आसपास के गांव की ओर से आने वाले सड़कों को जोड़ता है. इस लिए इस चौक में काफी भीड़ रहती है. नेशनल हाईवे बन जाने और किसी प्रकार का गति अवरोधक नहीं होने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. लोगों ने मांग की है कि जब तक सर्विस रोड नहीं बने , तब तक प्रशासन को सड़क दुर्घटना रोकने के लिए गति अवरोधक जैसे कुछ उपाय करें. ताकि सड़क दुर्घटना को रोका जा सकते.
इसे भी पढ़ें – ‘द कश्मीर फाइल्स’ बयान पर विवाद, इजराइल के राजदूत ने IFFI जूरी हेड को खरी-खोटी सुनाई