Koderma : कोडरमा में प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं. प्रचंड गर्मी ने जीव-जंतुओं की परेशानी भी बढ़ा दी है. नदी, तालाब, कुआं सभी सूख रहे हैं. पानी का एकमात्र साधन रह गया है चापानल, वह भी कई इलाके में खराब पड़ा है. पेयजल की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं. खेती-बाड़ी करना भी मुश्किल हो गया है. पौधों को पानी ही नहीं मिल पा रहा है. पौधे सूखने लगे हैं. किसानों का कहना है कि बैशाख में ही यह हाल है, आगे क्या होगा. नदी-तालाब पर निर्भर रहने वाले लोग काफी चिंतित हैं, पानी का जुगाड़ कहां से होगा, यह चिंता उन्हें सता रही है. ग्रामीणों का कहना है कि खुद तो किसी तरफ पानी का जुगाड़ कर प्यास बुझा लेंगे, मगर इन पालतू जानवरों का क्या करेंगे. पानी का कोई साधन ही नहीं है. नदी का पानी भी सूख चुका है, कहीं-कहीं थोड़ा पानी है, वह भी सूख रहा है. तालाबों का भी यही हाल है. जंगली जानवर भी पानी के लिए भटक रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : तीन सब इंस्पेक्टर समेत 31 जवान पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्त
Leave a Reply