Advertisement

कोडरमा पुलिस ने जमीन विवाद में एक को किया गिरफ्तार, छानबीन जारी

लड़की को कमरे में बंद कर दिया था

Koderma: जयनगर थाना क्षेत्र के योगियाटिल्हा में जमीन विवाद का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि एक पक्ष अपनी लड़की को घर पर ही छोड़कर एक रिश्तेदार के घर गया था. शाम को वापस आया तो उसे दरवाजे के आगे मिट्टी और ईट से बनी दीवार नजर आई. इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवार को गिरा कर दरवाजा तोड़ा तो अंदर लड़की बेहोश हालत में मिली. पुलिस लड़की को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़ें-   पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-world-is-looking-at-us-as-a-leader-in-the-matter-of-environment/82570/">पीएम

मोदी ने कहा, पर्यावरण मामले में दुनिया हमें लीडर की तरह देख रही है, भारत बड़े वैश्विक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है     

कमरे में बंद कर ताला लगा दिया

वहीं पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया है. लड़की का नाम सुलेखा कुमारी है. सुलेखा ने बताया कि जमीन को लेकर उनके पिता किशोर पंडित और गांव के ही विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित और बीरबल पंडित से विवाद चल रहा है. शुक्रवार को जब वह गाय के बच्चे को चारा दे रही थी तभी अचानक विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित, उषा देवी, गायत्री देवी, मनीषा देवी, मीना देवी और सावित्री देवी उसके घर पहुंचे और जबरन उसे कमरे के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया.

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/ranchi-knife-murdered-youth-who-threatened-to-kill-him/82549/">रांची

: जान से मारने की धमकी देने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार     

पिता ने की कार्रवाई की मांग

कहा कि इसके बाद दरवाजे के आगे मिट्टी और ईट से दीवार खड़ी कर दी. सुलेखा कमरे के अंदर से चिल्लाती रही. इसके बाद भी कोई नहीं सुना. एसआई राजेंद्र राणा ने बताया कि समय पर युवती को बाहर नहीं निकाला जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी. मामले को लेकर किशोर पंडित ने जयनगर थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस के जाने के बाद फिर से उनलोगों ने घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने बताया कि मामला गंभीर है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल एक महिला सावित्री को हिरासत में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-17-policemen-including-6-police-station-in-charge-have-been-accused-of-being-negligent/82597/">रांची

: 6 थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने का है आरोप      

[wpse_comments_template]