Koderma: कोडरमा के जयनगर पुलिस द्वारा थाने में मंगलवार को निकाह संपन्न कराया गाया. इस मामले में पुलिस का प्रयास सराहनीय रहा. बताया जाता है कि एजाज खान नामक युवक का रुकसाना खातून के साथ पिछले कुछ वर्षों से अफेयर चल रहा था. इसमें युवक ने थाने में आवेदन देकर निकाह का प्रस्ताव रखा था.
रुकसाना तलाकशुदा थी
इस पर पुलिस ने पहल की. कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर थाने में दोनों का निकाह करा दिया. इस दौरान दोनों के परिजन मौजूद थे. बताया जाता है कि रुकसाना तलाकशुदा महिला थी. इस अवसर पर बीडीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान और समाजसेवी अरमान खान मौजूद थे. पुलिस के प्रयास से एक गरीब का घर बस गया.