Koderma: ऐसे तो पुलिसकर्मी सेवा कार्यों में जुटे रहते हैं. वे भी अपनी ड्यूटी करते हैं. इस दौरान वे इंसानियत का भी ख्य़ाल रखते हैं और कर्तव्य का निर्वाह भी करते हैं. ऐसा ही एक मामला झुमरीतिलैया से है. दरअसल सिंधु सेठ नाम की युवती शाम में बाजार करने आई थी. बाजार में उसका पर्स कही गिर गया. पर्स खोने के बाद लड़की तनाव में आ गई. यवती ने मदद की गुहार लगाई. लेकिन नहीं मिली. बताया कि पर्स में जरूरी कागजात और कुछ नगद पैसा था. जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी अभिताभ सिंह ने मामले की गंभीरता ले लिया. जोरशोर से छानबीन शुरू कर दी और जल्द ही पर्स को बरामद कर युवती के हवाले कर दिया. उसमें एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और 1020 रुपया था. पुलिसकर्मी अभिताभ सिंह ने एक घंटे के अंदर खोज कर युवती के पते पर पर्स घर पहुंचा दिया. पर्स देखकर युवती के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था. वह काफी खुश हो गयी. देखें वीडियो- युवती ने कहा कि पुलिसकर्मी की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. यह यहां के लिए बहुत बड़ी बात है. खोया हुआ पर्स घंटेभर में मिलना बहुत बड़ी बात है. पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाय कम है. दूसरी ओर स्थानीय लोग भी पुलिसकर्मी अमिताभ सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. वे दूसरों के लिए उदाहरण बन गये. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-promotion-of-general-category-personnel-canceled-assembly-committee/26010/">रांचीः
सामान्य वर्ग के कनीय कर्मियों की प्रोन्नति हो रद्द- विधानसभा समिति
कोडरमा: पुलिसकर्मी ने घंटेभर में खोजा पर्स, युवती के घर पहुंचाया

Leave a Comment