Koderma : नौकरी वापसी की मांग पर शीतकालीन सत्र में विधानसभा का घेराव पोषण सखी करेगी. यह निर्णय ब्लॉक परिसर स्थित तालाब पार्क में पोषण सखी समन्वय समिति (सीटू) की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गायत्री पासवान और संचालन रेशमी कुमारी ने किया. ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्ष 2015 से कार्यरत पोषण सखी, जिन्हें इसी वर्ष अप्रैल से झारखंड सरकार ने काम से हटा दिया है. कोडरमा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आक्रोशित पोषण सखियों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर नौकरी वापसी के लिए मांग पत्र सौंपा था.
इसे भी पढ़ें-शुभम संदेश इंपैक्ट : पत्थर-ईंट रख माप-तौल करनेवाला डेबो का डीलर सस्पेंड
केंद्र और राज्य सरकार से नाराजगी
बैठक को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेता और सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि झारखंड के छह जिलों मे आंगनबाड़ी मे कार्यरत 10,388 पोषण सखी को केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा दिया जाने वाला फंड बंद कर दिए जाने के कारण एक झटके में अप्रैल में हेमंत सोरेन सरकार ने हटा दिया. आज उनके सामने भुखमरी की स्थिति बन गई है. बच्चों के स्कूल फीस और दवाई के लिए लिए पैसे नहीं जुट रहे हैं. सड़क से न्यायालय तक लगातार संघर्ष कर रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सरकार रोज रिक्तियां भरने की बात कर रही है, दूसरी तरफ दस हजार पोषण सखी अपनी रोजगार वापसी के लिए दर दर भटकने पर मजबूर हैं. हेमंत सोरेन सरकार को तुरन्त इस पर विचार करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : नहीं मिली छात्रवृत्ति तो डीसी ऑफिस पहुंचे प्राइवेट स्कूल के संचालक
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में शाहिना प्रवीण, अंजू देवी, नैंसी देवी, उर्मिला कुमारी, वीणा कुमारी, ललिता देवी, सोनी कुमारी, श्वेता कुमारी, उर्मिला देवी, उर्मिला देवी, प्रीति कुमारी, अणु कुमारी, गुड़िया देवी, निर्मला कुमारी, गुलनाज प्रवीण, फुल कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनी कुमारी, आरती कुमारी, रेखा देवी, सुषमा कुमारी, चम्पा देवी, कुमारी सरिता, सुबंती कुमारी, ललिता कुमारी, अनीता देवी, राखी कुमारी, कुमारी, राखी सिंह आदि मौजूद थी.

