Koderma : एक और पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित. कोडरमा के एसपी डॉ.एहतेशाम वकारिब कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद ही सोशल साइट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इसमें उन्होंने उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेट कर लिया है. एसपी डॉ.एहतेशाम पिछले आठ मार्च को वैक्सीन का दूसरा डोज सदर हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर में लिया था.
अपने संदेश में उन्होंने अपील की है कि हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोग सतर्क हो जाएं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे लोग कृपया अपना टेस्ट करवा लें.
पुलिस विभाग में कोरोना के मामले बढ़े
कोरोना संक्रमण के चपेट में तेजी से झारखंड पुलिस के कर्मी आ रहे हैं. झारखंड पुलिस के 98 कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं. जिनमें सबसे अधिक स्पेशल ब्रांच रांची के 33 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए है. झारखंड पुलिस के 5739 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए. जिनमें 5626 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए. इसके अलावा 15 पुलिसकर्मी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी.
जाने कहां-कहां कोरोना संक्रमित पाये गये पुलिसकर्मी
झारखंड पुलिस के 98 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं, जिनमें सिमडेगा में 01, लोहरदगा में 02, चाईबासा में 01, गढ़वा में 01, रामगढ़ में 02, गिरिडीह में 01, बोकारो में 01, दुमका में 05, देवघर में 02, जामताड़ा में 01, पाकुड़ में 01, साहिबगंज में 02, रेल जमशेदपुर में 02, रेल धनबाद में 01, जैप 1 में 07, जैप 6 में 01, जैप 10 में 02 , एसआईएसएफ बोकारो में 03, आईआरबी 1 में 01, आईआरबी 4 में 04, आईआरबी 5 में 04, सैप 1 में 01, सैप 2 में 01, एसटीएफ रांची में 08, स्पेशल ब्रांच रांची में 33, एसीबी में 07, एटीएस में 01 और आईटीएस में 01 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए है.
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचने का दिया निर्देश
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी रेंज के डीआईजी और सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की थी. बैठक के दौरान डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचने हेतु दिए गये निर्देशों का अनुपालन कराने, पुलिस केंद्रों, थाना परिसर एवं बैरकों को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया है.