Search

कोडरमा: झुमरी छठ तालाब को बचाने के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण

Koderma: जिले में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर झुमरी छठ तालाब को भरे जाने का विरोध किया जा रहा है. ये सांसद अन्नपूर्णा देवी के आवास के निकट स्थित झुमरी छठ तालाब का मामला है. यहां स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन अब तेज होता दिखाई दे रहा है. जिसके तहत बुधवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तालाब के समीप पहुंचकर, झुमरी छठ तालाब बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-memorandum-given-to-dc-and-superintendent-of-police-for-forcible-land-grab-by-land-mafia/24342/">कोडरमा

: भू-माफिया के द्वारा जबरन जमीन हड़पने को लेकर डीसी और पुलिस अधीक्षक को दिया गया ज्ञापन

झुमरी छठ तालाब को भरे जाने का विरोध

आपको बता दें कि, बरही से रजौली तक एनएच-31 पर चौड़ीकरण का काम चर रहा है. जिसमें चाराडीह के समीप झुमरी छठ तालाब के भरे जाने का ग्रामीण तीन दिनों से विरोध करते आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, पूर्व में एनएचएआई द्वारा तालाब को सीढ़ी तक ही भरने की बात कही गई थी. लेकिन अब उससे 15 फ़ीट आगे बढ़कर तालाब को भरा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने एनएचएआई पर आरोप लगाया है कि, तालाब के दूसरी ओर भूमि अधिग्रहण के बावजूद उधर भराई नहीं कर तालाब को ही भरा जा रहा है. बता दें कि उक्त तालाब कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के आवास के समीप ही है. जिसमें पिछले कई वर्षों से राधा कृष्ण मंदिर का कार्य भी चल रहा है. सांसद अन्नपूर्णा देवी भी अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं हैं. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-one-and-a-half-lakh-sakhua-trees-being-cut-in-hedalgaon-department-silence/25864/">हजारीबाग:

हेदलगांव में भू-माफिया ने काट डाले सखुआ के डेढ़ लाख पेड़

स्थानीय लोगों की नजर में तालाब का महत्व

ज्ञात रहे कि झुमरीतिलैया शहर के निकट यही एक तालाब है, जो शहर में आगजनी होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी में पानी भरने के भी काम आता है. उक्त तालाब में स्थानीय लोग नहाने व छठ पूजा में अर्घ्य देने में करते हैं. ऐसे में इनका कहना है कि, तालाब के भर जाने से गांवों में पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है. इसे भी पढ़ें- कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-investigation-of-withdrawal-of-compensation-through-fake-means-formation-of-investigation-team/25874/">कोडरमा

: फर्जी तरीके से मुआवजा निकासी की होगी जांच, टीम का गठन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp