Koderma : तिलैया थाना क्षेत्र से 28 जनवरी को फरार प्रेमी जोड़ा बुधवार को तिलैया थाना पहुंचा और पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई. इसकी सूचना मिलने के बाद लड़का और लड़की के परिजन समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग थाना पहुंचे और दोनों परिवारों की सहमति के बाद थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई. मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो निवासी मनोज कुमार वर्मा का 22 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ गोलू एवं डोईयाडीह निवासी तोता साव की 20 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी 28 जनवरी से लापता थे. काफी खोजबीन करने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी को लेकर तिलैया थाना में आवेदन दिया था. थाना परिसर में शादी के बाद लड़का जितेंद्र ने बताया कि कोचिंग में पढ़ाई के दौरान 2 वर्ष पहले उसकी मुलाकात पुष्पा कुमारी से हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था. इसी बीच लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी. इसकी भनक लगने के बाद लड़का और लड़की दोनों जेजे कॉलेज में परीक्षा देने के लिए जाने के दौरान घर से फरार हो गए.


इसे भी पढ़ें : शुभमन गिल ने कीवी गेंदबाजों को जमकर धोया, तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड

