Koderma: कोरोना सक्रमण को देखते हुए कोडरमा बागीटांड़ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज भवन को 250 बेड का कोविड केयर हेल्थ सेंटर बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री इस सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके लिए जल्द ही तिथि तय होगी. संकट के इस दौर में यह भवन मरीजों के लिए काफी कारगर साबित होगा. वहीं सदर अस्पताल के नजदीक होने के कारण यहां हर जरूरी सुविधा व चिकित्सकीय सुविधा भी त्वरित रूप से बहाल हो पाएगी.
कोविड सेंटर शुरू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है. विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी बेड उपलब्ध कराया गया है. यहां 110 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड और 5 बेड वेंटिलेटर सपोर्टेड होगा. आपातस्थिति में बेड बढ़ाने की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि संक्रमित मरीजों को राहत दी जा सके. जिला प्रशासन के अधिकारी भी यहां लगातार नजर रख सकेंगे. वहीं बेहतर प्रबंधन को लेकर डीडीसी के नेतृत्व में टीम बनाई गई है.
कोविड सेंटर का वरीय नोडल पदाधिकारी डीडीसी को बनाया गया है. उपायुक्त रमेश घोलप लगातार मॉनिटरिग कर सेंटर को शुभारंभ करने में जुटे हैं. वहीं उपायुक्त ने कोविड अस्पतालों और केयर सेंटर के प्रबंधन को लेकर टीम बनायी है. वहीं बेड मॉनिटरिग के लिए भी टीम कार्य कर रही है.