Jamshedpur (Rohit Kumar) : सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में विगत दिनों हुए रागिब आलम हत्याकांड के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए मंगलवार शाम परिजनों के साथ बस्ती के लोगों ने कपाली ओपी का घेराव कर दिया. इसके पूर्व परिजनों ने कैंडल मार्च निकाकर रागिब को न्याय दिलाने की मांग की. कैंडल मार्च रागिब के घर से निकला और कपाली ओपी पहुंचा. यहां लोगों ने कपाली ओपी का घेराव कर दिया और धरने पर बैठ गए. इस दौरान लोगों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर कपाली ओपी पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. मृतक रागिब के परिजनों ने पुलिस मुर्दाबाद के भी नारे लगाए. परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या में शामिल सिंटू घटना से पूर्व कपाली ओपी में ही मौजूद था. पुलिस उसे बचाना चाहती है.
रागिब के हत्यारों को मिले फांसी की सजा
परिजनों ने कहा कि रागिब के हत्यारों को पुलिस फांसी की सजा दिलाए.जिस तरह रागिब की हत्या हुई उसी तरह हत्यारों को भी मौत मिलनी चाहिए. बता दे कि 4 नवंबर को रागिब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में कपाली पुलिस ने दो आरोपी ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 5 निवासी मोहम्मद वसीम उर्फ चना वसीम और गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी अरमान को गिरफ्तार किया था. जबकि पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी जीशान ने जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान की खबरें : आदित्यपुर के मृतक बीबीए छात्र को शीघ्र मिले मुआवजा : रमेश हांसदा
जमशेदपुर : ट्यूब डिवीजन कंपनी के पास बीच सड़क पर पलट गई ट्रेलर
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित ट्यूब डिविजन कंपनी से नामदा बस्ती जाने वाली मुख्य सड़क पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में ट्रेलर चालक घायल हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाते ही पुलिस की पीसीआर वाहन मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें : रांची सिविल सर्जन ने की बैठक, अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों का सख्ती से निरीक्षण करने के निर्देश
इस दौरान थोड़ी देर के लिए सड़क जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर स्टील सीट लेकर गोलमुरी की ओर जा रहा था.इसी बीच ट्रेलर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. थोड़ी देर बाद क्रेन की मदद से ट्रेलर में लदे स्टील सीट को दूसरे वाहन में लादकर ट्रेलर को हटाया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : विश्व मत्स्य दिवस पर मछुआरों को किया गया सम्मानित
चांडिल : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक की मौत
Chandil (Dilip Kumar) : चौका-पातकुम सड़क पर चांदुडीह के पास मंगलवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के काठघोड़ा निवासी प्रशांत उरांव के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार चौका से वापस अपना घर काठघोड़ा जाने के क्रम में चांदुडीह के पास अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. मृतक प्रशांत उरांव एक स्कूटी सवार के साथ घर जा रहे थे. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें : रांचीः 100 करोड़ मिड डे मील घोटाला, आरोपी संजय तिवारी की जमानत याचिका खारिज
वहीं स्कूटी चालक भी स्कूटी लेकर वहां से भाग निकला. बताया जा रहा है कि स्कूटी पर नियंत्रण खोने के बाद पीछे बैठा प्रशांत गिर गया. उसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर के डाला से टकराने से उसकी मृत्यु हो गई. दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हुए और इसकी जानकारी चौका थाना की पुलिस को दी. उसी दौरान सड़क से गुजर रहे भाजयुमो के सरायकेला-खरसावां जिला मंत्री आकाश महतो एवं नयन सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों ने प्रशासन के साथ मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी और मृतक को चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाने में पुलिस का सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना, समृद्धि की कामना
जमशेदपुर : युवाओं को रोजगार में बढ़ावा दे रही टीएसडीपीएल
Jamshedpur (Rohit Kumar) : टाटा स्टील की 100 फीसदी सहायक कंपनी टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसडीपीएल) स्थानीय युवाओं को रोजगार में बढ़ावा दे रही है. कंपनी के जमशेदपुर संयंत्रों के लिए नियुक्त किए जा रहे अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों में से 80 प्रतिशत से अधिक झारखंड के स्थानीय निवासी हैं. यह कदम निजी क्षेत्र में भी स्थानीय उम्मीदवारों के लिए झारखंड सरकार के रोजगार नियमों के अनुसार है जिसके तहत कुछ नौकरियों में न्यूनतम 75 प्रतिशत नौकरियां योग्य स्थानीय उम्मीदवारों को देने का आदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम वॉलीबॉल टीम 22 को जाएगी गढ़वा
कंपनी ने निष्पक्ष चयन प्रक्रिया अपनाई
कंपनी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए निष्पक्ष चयन प्रक्रिया अपनाई है जिसमें लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार शामिल हैं. कंपनी राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने और झारखंड की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि यह निकट भविष्य में अपनी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को आगे बढ़ा रही है. टीएसडीपीएल की स्थापना मूल रूप से 1997 में टाटा रायर्सन लिमिटेड के रूप में की गई थी, जो टाटा स्टील और यूएसए की रायर्सन इंक के बीच एक संयुक्त उद्यम था. 2009 में टाटा स्टील ने पूरी इक्विटी हासिल कर ली और इस तरह टीएसडीपीएल का जन्म हुआ.
इसे भी पढ़ें : संथाल : जमीन धंसने से 2 हाइवा खदान में गिरे, चालक-खलासी की तलाश समेत 5 खबरें एक साथ