Jamshedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीनस्थ जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर (नये सत्र) में एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की अधिसूचना के मुताबिक आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 4 मई है. वैसे विद्यार्थी जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हों, वे आवेदन कर सकते हैं. भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी (प्रिंट) विश्वविद्यालय को रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजनी है, जिसकी अंतिम तिथि 16 मई है.
इसे भी पढ़ें : CBSE : उभरते लेखक सीखेंगे लेखन के गुर, स्वरचित कहानी प्रकाशित करवा सकते हैं छात्र
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक जेनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री अनिवार्य है. जबकि एससी व एसटी कैटेगरी के लिए प्राप्तांक 40 प्रतिशत होना चाहिए. जेनरल एवं ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 600 तथा एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये है. परीक्षा के लिए जमशेदपुर में केंद्र बनाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : भ्रामक विज्ञापन मामला : सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु रामदेव और बालकृष्ण के हलफनामे स्वीकार नहीं किये
Leave a Reply