Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा में विद्यार्थियों के लिये अलग से छात्रवास नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विद्यार्थियों की लगातार मांग करने के बावजूद छात्रवास का निर्माण नहीं हो पा रहा है. कोल्हान विवि छात्र संघ के सचिव सुबोध महाकुड़ ने कुलपति प्रो गंगाधर पंडा तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. जिसमें जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में छात्रवास निर्माण कराने का मांग की है. इसके अलावा कॉलेज में पुस्तकालय नहीं होने से विद्यार्थियों को काफी परेशानी होने की बात कही. पत्र में कहा गया है कि विवि अपने इंटरनल बजट के तहत कॉलेज में पुस्तकालय का निर्माण कराये ताकि विद्यार्थियों को किताब के लिये परेशान न होना पड़े. उन्होंने कहा कि चाईबासा के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर हैं. किताब खरीदने में भी कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो असमर्थ हैं. उन विद्यार्थियों के लिये पुस्तकालय का निर्माण कराया जाये. साथ ही सिलेबस से संबंधित सभी पुस्तक उपलब्ध कराया जाये. उन्होंने स्टडी रूम भी बनाने की मांग की है. मालूम हो कि जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में वर्षों से पुस्तकालय निर्माण को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है. लेकिन सरकार की ओर से हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से अब तक तैयार नहीं हो पाया है. लगातार छात्र प्रतिनिधियों की मांग पर कॉलेज प्रशासन ने भी पुस्तकालय निर्माण कराने को लेकर विवि को प्रस्ताव दिया है. यहां तक की डीपीआर भी बनाया जा चुका है. लेकिन अभी तक किसी तरह की पहल आरंभ नहीं हो पाई है.
कॉलेज में दो हजार से अधिक विद्यार्थी करते हैं पढ़ाई
कोल्हान विवि के जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में लगभग दो हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं. इस कॉलेज में सिर्फ कॉमर्स विषय के विद्यार्थी का ही नामांकन होता है. यहां इंटर से लेकर एमकॉम तक की पढ़ाई होती है. इंटर में लगभग 400 विद्यार्थी पढ़ते हैं.
[wpse_comments_template]