Kolkata : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष को सीबीआई ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. संदीप घोष पर कॉलेज से निकलने वाले मेडिकल कचरे में घोटाला करने का आरोप है. संदीप घोष के साथ सीबीआई ने उसके बॉडीगार्ड अफसर अली खान, मेडिकल कचरा खरीदने वाले दो वेंडर्स बिप्लव सिन्हा और सुमन हाजरा को भी अपनी गिरफ्त में लिया है. कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी हैं.
#WATCH | A junior doctor says “We will keep sitting here until the Commissioner of Police comes here and tenders his resignation. Our protest will continue until we get to meet the Commissioner of Police…” pic.twitter.com/Wxe8CDO5p2
— ANI (@ANI) September 3, 2024
#WATCH | West Bengal: Doctors of B. R. Singh Hospital (Eastern Railway) left from CBI Anti-Corruption Branch earlier in the night, after conducting medical tests of RG KAR Medical College and the Hospital’s former principal Dr Sandip Ghosh and 3 others.
CBI anti-corruption… pic.twitter.com/OxAu1bEzsm
— ANI (@ANI) September 3, 2024
TMC MLA Lovely Maitra compares protesting Doctors to butchers
She also happens to be wife of an IPS in Kolkata Police who have been issuing notices and summons to doctors
Why so much hate against protesting doctors? Just because they are holding Mamata Govt and her police… pic.twitter.com/ifmighrFHI
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) September 3, 2024
डॉक्टर तेज धूप में छाता लेकर धरने पर बैठे हैं
पुलिस हेडक्वार्टर के पास लाल बाजार इलाके में जूनियर डॉक्टर न्याय की मांग करते हुए तेज धूप में छाता लेकर बैठे हैं. एक बात और कि डॉक्टरों के धरना-प्रदर्शन को लेकर तृणमूल कांग्रेस की विधायक अरुंधति मैत्रा(लवली मैत्रा) के बयान पर विवाद पैदा हो गया है. विधायक ने कहा कि डॉक्टर्स दिन पर दिन कसाई बनते जा रहे हैं. गरीब लोगों को सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा नहीं मिल पा रही है. कहा कि डॉक्टर कसाई में तब्दील हो रहे हैं. उसके बयान पर डॉक्टर भड़क गये हैं.
अरुंधति ने सफाई देते हुए कहा, डॉक्टर हमारे लिए भगवान हैं
डॉक्टरों ने कहा कि मरीजों को वापस नहीं भेजा जा रहा. सीनियर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. ऐसा बयान देना गलत है.विवाद बढ़ने के बाद अरुंधति मैत्रा ने सफाई देते हुए कहा, डॉक्टर हमारे लिए भगवान हैं. आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सरकारी अस्पतालों में लोगों को इलाज में दिक्कत आ रही है. मुख्यमंत्री डॉक्टरों को आश्वासन दे रही हैं कि वे अपना काम बेहतर तरीके से करें. सरकार उनकी मांगों पर ध्यान दे रही हैं.
शहजाद पूनावाला ने कहा, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से इतनी नफरत क्यों?
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि टीएमसी विधायक लवली मैत्रा ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की तुलना कसाइयों से की. वह कोलकाता पुलिस के एक आईपीएस की पत्नी भी हैं जो डॉक्टरों को नोटिस और समन जारी करते रहे हैं. पूनावाला ने कहा, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से इतनी नफरत क्यों? सिर्फ इसलिए कि वे ममता सरकार और उनके पुलिस बल को जवाबदेह ठहरा रहे हैं? क्या टीएमसी उन्हें बर्खास्त करेगी या उनका बचाव करेगी जैसे उसने डॉ संदीप घोष का किया था?