Advertisement

टीएमसी-भाजपा का ट्वीट वार, प्रशांत ने कहा, भाजपा दहाई का आंकड़ा पार नहीं करेगी, विजयवर्गीय का जवाब, भाजपा की सुनामी चल रही है

Kolkata : पश्चिम बंगाल में अमित शाह के दौरे क बाद टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर आक्रामक मूड में आ गयै हैं. पश्चिम बंगाल में ममता का किला ढहाने को आतुर भाजपा नेताओं की कारपेट बाम्बिंग जारी है. भाजपा की धार कुंद करने के लिए टीएमसी के रणनीतिकार  प्रशांत किशोर का दावा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को दहाई का आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/west-bengal-amit-shahs-roadshow-in-bolpur-with-slogans-of-jayshree-ram-said-the-people-of-bengal-want-change/11058/">

 पश्चिम बंगाल : जयश्री राम के नारों के साथ अमित शाह का बोलपुर में रोड शो…, कहा, बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है

प्रशांत किशोर मीडिया से नाराज नजर आये

प्रशांत किशोर मीडिया से भी नाराज नजर आये, प्रशांत ने ट्वीट कर  कहा, मीडिया भाजपा को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार कर रही है. लेकिन वास्तविकता यह है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को दहाई के नंबर पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा. साथ ही प्रशांत ने आत्मविश्वास दर्शाते हुए अपने ट्वीट को सेव करने की अपील करते हुए कहा कि अगर भाजपा का प्रदर्शन इससे बेहतर रहता है तो वह इस जगह को छोड़ देंगे. जान लें कि टीएमसी के कई कद्दावर नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ऐक्शन मोड में हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ममता ने प्रशांत से नाराजगी जाहिर की है. इसे भी पढ़ें :  किसान">https://lagatar.in/farmer-andelan-congress-raises-questions-over-the-death-of-33-protesters-and-the-prime-ministers-silence/11188/">किसान

आंदेलन: 33 प्रदर्शनकारियों की मौत और प्रधानमंत्री की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

भाजपा ने पलटवार किया

उधर प्रशांत के ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार किया है.  भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि `पश्चिम बंगाल में भाजपा की जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनावी रणनीतिकार खोना पड़ेगा. बता दें कि ममता का पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर के साथ करार है. प्रशांत, ममता के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ सक्रिय रूप से मिलकर काम कर रहे हैं. लेकिन टीएमसी के कई पुराने नेताओं को प्रशांत रास नहीं आ रहे हैं.