Advertisement

कोविड ने लगायी गूंज महोत्सव पर ब्रेक,प्रशासन ने नहीं दी सिल्ली में आयोजन की अनुमति

Ranchi : इस साल गूंज महोत्सव का आयोजन नहीं होगा. क्योंकि झारखंड सरकार ने इस साल कोविड की वजह से आयोजन की अनुमति नहीं दी है. हालांकि गूंज महोत्सव को लेकर आयोजकों ने तैयारी पूरी कर ली थी. वहीं इस आयोजन की तैयारी की बैठक में आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी शिरकत की थी. ये आयोजन 18,19 और 20 दिसंबर को सिल्ली में किया जाना था. इसे भी पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/vidhan-sabha-speaker-again-sent-notice-to-babulal-asked-why-should-there-not-be-action-under-the-anti-defection-law/10699/">विधानसभा

अध्यक्ष ने बाबूलाल को फिर भेजा नोटिस, पूछा – क्यों नहीं हो दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई?

14 दिसंबर को हुई थी महोत्सव की तैयारी की बैठक

सिल्ली में गूंज महोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए 14 दिसंबर सिल्ली स्टेडियम परिसर बैठक हुई थी. बैठक की अध्यक्षता गूंज के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने की थी. बैठक में आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने लोगों को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि महोत्सव के दौरान वैसे लोग, जिन्होंने कोरोना महामारी में लोगों की दिन-रात सेवा की है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा. साथ ही मैट्रिक, इंटर,स्नातक में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित करने की बात भी कही थी. सुदेश महतो ने कहा था कि इस बार गूंज महोत्सव में बीपीएल परिवार से जुड़ी महिला समिति के सदस्यों को भी जीवन बीमा पॉलिसी से जोड़ा जायेगा. क्योंकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही गूंज महोत्सव का मुख्य उद्देश्य रहा है. जानकारी के मुताबिक, गूंज परिवार ने महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली थी. लेकिन जिला प्रशसान से अनुमति नहीं मिलने के कारण सारी तैयारी धरी की धरी रह गयी. इसे भी पढ़ें - कार्य">https://lagatar.in/ssp-suspended-baghmara-police-station-in-charge-for-negligence-in-work/10596/">कार्य

में लापरवाही को लेकर एसएसपी ने बाघमारा थाना प्रभारी को किया निलंबित

युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करता रहा है गूंज महोत्सव

गूंज महोत्सव में इस साल इलाके के युवाओं पर ज्यादा फोकस किया गया था. महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल सुविधा, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की कई योजनाओं की शुरुआत करने की भी आयोजकों की योजना थी. इस बार महोत्सव में पहले दिन महिलाओं पर, दूसरे दिन किसानों और अंतिम दिन युवाओं पर फोकस करने की योजना थी.

क्या कहते हैं आजसू प्रमुख और गूंज परिवार के संरक्षक सुदेश महतो

सुदेश महतो ने आयोजन के लिए अनुमति नहीं मिलने पर कहा कि, क्या जिला प्रशासन को लगता है कि इस आयोजन से कोरोना का प्रसार होगा. साथ ही कहा कि प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने की वजह से गूंज महोत्सव को स्थागित कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें - कथित">https://lagatar.in/alleged-bakoria-encounter-cbi-team-reaches-chatra-for-investigation-interrogation-of-one-person-killed/10693/">कथित

बकोरिया मुठभेड़ : जांच के लिए चतरा पहुंची CBI टीम, मारे गये एक व्यक्ति के घर में की पूछताछ