Ranchi : पश्चिम बंगाल के खेमाशुली में चार अप्रैल से जारी नेशनल हाईवे (एनएच) 49 जाम सातवें दिन सोमवार सुबह 11 बजे हटा लिया गया. इससे पहले पांच अप्रैल से जारी रेल चक्का जाम खेमाशुली स्टेशन से रविवार रात लगभग आठ बजे के बाद हटा लिया गया था. रविवार दोपहर पुरुलिया के पास कुस्तौर में और शाम को कोटशिला में रेल चक्का जाम आंदोलन वापस ले लिया गया था. रेल चक्का जाम और एनएच 49 से जाम हटाने के बाद ट्रेनों और वाहनों का परिचालन सामान्य हो गया है.
जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में रविवार को हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया था. सोमवार को दूसरे दिन जिला प्रशासन ने शास्त्री ब्लॉक नंबर 2 से ब्लॉक नंबर तीन के बीच सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनायी गयी 40 से अधिक दुकानों को तोड़ दिया. इस दौरान उपायुक्त विजय जाधव खुद मौजूद रहीं.
हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को सचिवालय का घेराव करेगी. इस घेराव कार्यक्रम में प्रदेशभर से भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. सुबह सबसे पहले पार्टी नेता और कार्यकर्ता प्रभात तारा मैदान में जुटेंगे. वहां से जुलूस की शक्ल में सचिवालय का घेराव करने निकलेंगे. ऐसे में रांची पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है.
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में रविवार देर शाम दो गुटों में झड़प के बाद जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों की इंटरनेट सेवा बंद कर धारा 144 लगा दी गयी थी. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. सोमवार को स्थिति सामान्य रही. देर शाम इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी. उधर, पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह सहित दोनों गुटों के 120 नामजद और सैकड़ों अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने अभय सिंह समेत 55 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Leave a Reply