Lohardaga: मुद्रिका बैंक्वेट हाल में रश्मि अग्रवाल और अंशु खत्री की अध्यक्ष्ता में लोहरदगा लेडीज यूथ सोसाइटी की महिलाओं ने मन भायो सावन कार्यक्रम मनाया. मौके पर सावन के झूले लगाए गए. सभी महिलाएं हरी-हरी साड़ी, चूड़ी, हाथों में मेहंदी लगाकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुई. यहां पर हरे रंग के श्रृंगार में महिलाओं ने खूब मस्ती की. सावन के गीतों और नृत्य ने उत्सव में और भी उमंग भर दिया.कार्यक्रम की संचालिका अंजली अग्रवाल ने बताया कि सावन महोत्सव में महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी. अतिथि के तौर पर उपस्थित सुषमा सिंह और सुमन रॉय ने कहा कि इस पावन महीने में भगवान शिव की भक्ति हो या सावन महोत्सव, महिलाओं में उमंग देखने को मिलता है. सावन में महिलाएं न केवल भगवान शिव की पूजा करती है. बल्कि इस दौरान सावन महोत्सव का आयोजन कर एक-दूसरे को सावन मास की शुभकामनाएं देती हैं. सावन क्वीन का खिताब वर्षा गोयल को दिया गया. आकांक्षा गोयल उपविजेता रही. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. इस बीच महोत्सव में विषेष रूप से अंशु खत्री, प्रीति खत्री, अंजली अग्रवाल, सुनीता मिश्रा, नीति अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, नीलम मेहता, श्वेता मित्तल, संगीता मित्तल, नीतू अग्रवाल, अंजुल गुप्ता, सरिता कुमारी, पूजा गुप्ता, नीतू मित्तल, सोनी अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं उपास्थित रही.
इसे भी पढ़ें – अयोध्या : नाबालिग के साथ रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर एक्शन
Leave a Reply