न्यूज नेटवर्क ने प्रमुखता से सबसे पहले सामने लाया था. इसे भी पढ़ें-JPSC">https://lagatar.in/jpsc-publish-advertisement-of-ast-town-planner-post-itpi-gave-membership-to-350-in-two-months-later-gave-a-year/7399/">JPSC
ने निकाला Ast.TOWN PLANNER का विज्ञापन, ITPI ने दो माह में दे दी 350 को मेंबरशिप, पहले सालभर में मिलती थी लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
न्यूज नेटवर्क ने बताया था कि जेपीएससी ने कैंडिडेट्स से शैक्षणिक आहर्ता के साथ इंस्टीच्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स (इंडिया), नई दिल्ली (ITPI) का मेंबरशिप मांगा था. जेपीएससी द्वारा वेकेंसी निकालने के बाद आइटीपीआइ में मेंबरशिप लेने की होड मच गई. पैसे और पैरवी की बदौलत 10 से 12 दिनों के अंदर ही 350 कैंडिडेट्स ने आइटीपीआइ का मेंबरशिप हासिल कर लिया. जबकि आइटीपीआइ का मेंबर बनना आसान नहीं है. लंबी प्रक्रिया है. अनुभव के आधार पर मेंबरशिप मिलता है. मेंबरशिप लेने में एक से डेढ़ साल का समय लगता था. मगर असिस्टेंट टाउन प्लानर का विज्ञापन जारी होने के बाद आइटीपीआइ के जिम्मेवारों ने नियमों को दरकिनार कर वैसे लोगों को नया मेंबर बनाया, जिन्हें झारखंड के असिस्टेंट टाउन प्लानर के 77 पद के लिए अप्लायी करना था. आइटीपीआइ मेंबरशिप लेने और देने की प्रक्रिया पर अब सवाल खड़े होने लगे. मोटी रकम खर्च कर आइटीपीआइ से मेंबरशिप लेने की बाते सामने आ रही है. इसकी शिकायत सत्ता शीर्ष तक पहुंची. जिसके बाद जेपीएससी ने अपरिहार्य कारण बताते हुए इंटरव्यू रद्द कर दिया. झारखंड देश का एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां एक भी टाउन प्लानर नहीं है. इसे भी पढ़ें-6thJPSC">https://lagatar.in/the-6th-jpsc-commission-issued-answer-seat-objections-sought-by-13-november/1665/">6thJPSC
: आयोग ने जारी की आंसर सीट, 13 नवंबर तक मांगी आपत्तियां
मेंबरशिप से अनुभवहीन लोगों ने भी किया है अप्लायी
आइटीपीआइ का मेंबरशिप हासिल कर अनुभवहीन लोगों ने भी असिस्टेंट टाउन प्लानर पद के लिए अप्लायी किया है. ऐसे लोगों ने आइटीपीआइ से जून से अगस्त 2020 के बीच मेंबरशिप लिया है. जिन्होने आइटीपीआइ मेंबरशिप लेने में वर्षों का समय लगाया. उन्हें अनुभव के आधार पर मेंबरशिप हासिल करने का कोई लाभ असिस्टेंट टाउन प्लानर्स की नियुक्ति में नहीं मिलेगा.विज्ञापन निकलते ही मच गई मेंबरशिप लेने की होड
जेपीएससी ने कार्मिक प्रशासन सुधार एवं राजभाषा विभाग के आग्रह (पत्रांक 474/24-01-2020) पर असिस्टेंट टाउन प्लानर्स के 77 पदों के लिए विज्ञापन(संख्या-4/2020) निकाला. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 से 10 अगस्त 2020 थी. आइटीपीआइ ने जून से अगस्त के बीच रेवड़ी की तरह मेंबरशिप बांटा. आवेदन के कुछ दिनों बाद मेंबरशिप नंबर जारी कर दिया. 25 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला. इसके पहले मेंबरशिप नंबर लेने में एक वर्ष से ज्यादा का समय लगता था.दो वर्ष तक प्रोबेशन पीरियड में रहेंगे
नवनियुक्त असिस्टेंट टाउन प्लानर्स जेपीएससी द्वारा नियुक्त टाउन प्लानर चयनित उम्मीदवारों को दो साल के प्रोबेशन पीरियड पर रखा जायेगा.यह होनी चाहिए एकेडेमिक एलिजिबिलिटी
उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए या बैचलर प्लेनिंग और बैचलर इन आर्टस की डिग्री होनी चाहिए. इसके आलावा मास्टर ऑफ प्लेनिंग की डिग्री वाले आवेदक भी अप्लाई कर सकते हैं. - आवेदन देने वाला इंस्टीयूट ऑफ टाउन प्लानर्स ऐसोसिएट का सदस्य होना चाहिए.यह चाहिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए सबसे कम आयु 21 साल और सबसे ज्यादा 35 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार आयु सीमा में छूट के लिए विज्ञापन की जांच कर सकते हैं. अगर आयोग को 500 से ज्यादा से उम्मीदवारों की भर्ती के आवेदन मिला. तब ऐसी स्थिति में स्क्रीन टेस्ट इंटरव्यू लिया जायेगा. उसमें से उम्मीदवारों को छांटा जायेगा. इस इंटरव्यू की वेटेज 20 प्रतिशत होगी. बाकी बचे हुए 80 प्रतिशत की वेटेज एकेडमिक एलिजिबिलिटी पर निर्भर होगी. इसे भी पढ़ें- अभिताभ">https://lagatar.in/abitabh-chaudhary-becomes-new-president-of-jpsc-the-post-was-vacant-from-one-months/816/">अभिताभचौधरी बने JPSC के नये अध्यक्ष, एक महीने से खाली था पद 10वीं कक्षा- 10 मार्क्स 12वीं कक्षा- 15 मार्क्स ग्रेजुएशन-20 मार्क्स पोस्ट ग्रेजुएशन- 30 मार्क्स
सहायक टाउन प्लानर नौकरी के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा:आर्किटेक्चर, सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक, B.Planing आयु सीमा: 01 अगस्त 2020 को 21 वर्ष से 35 वर्षनिम्नलिखित में नियोजन के मास्टर
अर्बन योजना परिवहन योजना आवास नियोजन क्षेत्रीय योजना Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-kanke-co-will-be-suspended-file-with-cm-ci-and-lighter-employee-too/10318/">LagatarImpact : कांके सीओ होंगे निलंबित, फाइल CM के पास, सीआइ और हल्का कर्मचारी पर भी गाज