Search

Lagatar Impact : बिना गाइडलाइन खोले गये बोकारो के अमृत पार्क को प्रशासन ने कराया बंद

Bokaro: चास">https://bokaro.nic.in/hi/public-utility/%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B8-%E0%A4%A8%E0%A4%97%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%97%E0%A4%AE/">चास

नगर निगम ने अमृत पार्क को बिना सरकार">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0">सरकार

की अनुमति के खोल दिया था. लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

न्यूज द्वारा छपी खबर का असर हुआ है. खबर चलने के बाद जिला प्रशासन ने पार्क को बंद करा दिया है. चास के नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा ने बताया कि पार्क को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया है. सवाल यह उठता है कि जब सरकार ने जब सभी सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाली जगहों को बंद करने का आदेश दिया था, तो पार्क को किसके निर्देश पर खोला गया था.

बिना सरकार के निर्देश के खोला गया था अमृत पार्क

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक भीड़ वाली जगहों को बंद कराया था. अनलॉक के बाद भी सरकार द्वारा पार्क खोलने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया गया था. इसके बावजूद बोकारो में चास नगर निगम के अंतर्गत आनेवाले अमृत पार्क को खोल दिया गया था. अब जिला प्रशासन ने इसे बंद करा दिया है. इसे भी पढ़े:फर्जी">https://lagatar.in/nishikant-dubey-gets-relief-from-hc-in-fake-degree-case-high-court-issued-notice-to-applicant/19412/">फर्जी

डिग्री मामले में निशिकांत दुबे को मिली HC से राहत, आवेदक को हाइकोर्ट ने जारी की नोटिस

समाहरणालय के सामने होने के बावजूद बेखबर रहा प्रशासन

बताया जाता है कि जब से पार्क शुरू किया गया, तब से नगर निगम द्वारा इंट्री टिकट जारी किया जाता रहा था, जो अमृत पार्क का टिकट था. जब लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

द्वारा खबर चलायी गयी तब जाकर प्रशासन हरकत में आया, जबकि पार्क समाहरणालय के सामने स्थित है. इसे भी पढ़े:पुलिसकर्मियों">https://lagatar.in/police-headquarters-will-request-the-government-to-regularize-the-policemens-week-off/19390/">पुलिसकर्मियों

के वीक ऑफ को नियमित करने के लिए पुलिस मुख्यालय सरकार से करेगा अनुरोध

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ायी गयी धज्जियां

पार्क खुलने पर वहां भीड़ भी काफी होने लगी थी. पार्क में आनेवाले लोगों ने भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं किया. साथ ही अधिकारी भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे थे. इससे संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया था. बिना गाइडलाइन के ही राजस्व वसूली की जा रही थी. इसे भी पढ़े:चीन">https://lagatar.in/chinese-billionaire-jack-ma-suddenly-appears-in-front-of-the-world-global-times-releases-video/19395/">चीन

के अरबपति जैक मा अचानक दुनिया के सामने आये, ग्‍लोबल टाइम्‍स ने  वीडियो जारी किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp