Ranchi/Bermo: लगातार न्यूज नेटवर्क की खबरों का असर होना शुरू हो गया है. गोमिया बीईईओ के कारनामों के बारे में लगातार न्यूज नेटवर्क ने एक के बाद एक तीन किश्त खबर छापी. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा. खबर छपने और गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह की शिकायत पर बुधवार को क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के मिथिलेश कुमार सिन्हा जांच के लिए गोमिया पहुंचेंगे.
इस संबंध में उप निदेशक ने जिला शिक्षा अधीक्षक-सह अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी और गोमिया बीईईओ अमिताभ झा को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने अमिताभ झा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, गोमिया के विरूद्ध शिक्षकों से भयादोहन, सरकारी राशि का गबन और प्रताड़ना के कारण अनुसूचित जनजाति के पारा शिक्षक के निधन जैसे गंभीर आरोपों से संबंधित जांच की मांग की है.
इसे भी पढ़ें –जांच के नाम पर गोमिया BEEO धमका कर करते हैं वसूली, पूर्व मंत्री ने लिखा शिक्षा सचिव को पत्र
भयादोहन में डीएसई की भी मिलीभगत का है आरोप
जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, बोकारो की भी मिलीभगत का आरोप है. लिहाजा दोनों अधिकारियों को गोमिया प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही गोमिया प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के कुछ शिक्षकों को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. ताकि जांच कार्य पूर्ण कर वांछित प्रतिवेदन विभाग को भेजा जा सके. इस पत्र की कॉपी शिकायतकर्ता को भी अपने स्तर से उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें –गोमिया BEEO पर शिक्षकों का आरोप: धमकाकर वसूली करने की हर सीमा कर दी है पार
जांच की सूचना मिलते ही गवाहों को फोन किया
क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने जांच के लिए गोमिया आने की सूचना के बाद बीईईओ अमिताभ झा सक्रिय हो गये और अपने पक्ष के शिक्षकों को फोन कर जांच अधिकारी के समक्ष उनके पक्ष में गवाही देने के लिए तैयार कराया.
इस काम के लिए कार्यालय के एक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कर्मचारी का फोन उपयोग किया गया. बताया गया कि देर रात तक शिक्षकों को फोन किया गया और कागजातों को भी दुरुस्त किया जाता रहा. इसकी पड़ताल फोन के लोकेशन से किया जा सकता है.
शिक्षक अलग से गवाही के लिए हैं तैयार
कई शिक्षक, बीईईओ और जिला शिक्षा अधीक्षक के समक्ष डर से गवाही नहीं देना चाहते हैं. उनका कहना है कि आरोपी अधिकारियों के सामने कोई भी सच बात नहीं कहेगा. यदि उन्हें अलग से पूछा जायेगा तो सारी सच्चाई जांच अधिकारियों को बता दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें – गोमिया बीईईओ की शिकायत लेकर सीएम से मिले पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह