Ranchi: लालपुर इलाके की रहने वाली महिला सुचिता ने दो ठगों के खिलाफ ठगी और गहने की लूट का मामला दर्ज किया है. महिला ने पुलिस को बताया कि दो ठग उनके घर आये और बर्तन साफ करने का पाउडर बेचने की बात कर बर्तन साफ करने लगे. इसी दौरान दोनों ठगों ने महिला के जेवरात भी मांग लिये और उससे गर्म पानी लेकर लाने को कहा. जब महिला पानी लेने घर के अंदर गयी तब हीं दोनों ठग जेवरात लेकर फरार हो गये. जेवरात साफ करने के चक्कर में ठगों ने उनके सवा लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिये. महिला के बयान पर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए ठग
महिला के शोर मचाने तक दोनों ठग पकड़ से दूर निकल गये. हालांकि दोनों ठगों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों ठग को पकड़ने का प्रयास में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि दोनों ठग जिस बाइक से आए थे, उस बाइक के नंबर प्लेट पर स्टीकर लगा हुआ था. इस वजह से बाइक का डिटेल नहीं निकल पा रहा है.