Bokaro: बोकारो के ललपनिया की पुलिस ने शुक्रवार को तीन अपराधियों के गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी एक किराये के मकान से की है. इन गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी एक दिन पहले ही बिहार के सासाराम से झारखंड पहुंचे थे. ललपनिया पुलिस को इस बात की खबर मिली थी कि अन्तर्राजीय गिरोह के अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यूपी के रहनेवाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- बेरमो में तीन अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी
सरगना साथियों के साथ फरार
बेरमो पुलिस उपाधीक्षक एस सी झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक यूपी के प्रतापगढ़ जिले के पतुलकी गांव का रहनेवाला है. जबकि दो अन्य अपराधियों में एक अर्जुन कुमार गोमिया के तुलबुल निवासी है, और दूसरा कुंदन कुमार चटनियां (गोमिया) बोकारो का रहनेवाला है. सूचना के मुताबिक तीनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इलाके की रेकी कर रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना कुतुबुद्दीन अंसारी समेत उसके साथी महेंद्र यादव, पुनीत तुरी तथा सोनू उर्फ छोटू मियां समेत भागने में सफल हो गए. मुख्य सरगना आवास के नीचे अपने दोस्तों के साथ खड़ा होकर रेकी कर रहा था. तभी पुलिस को देखकर अन्य साथियों के साथ फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों की योजना वाहनों को लूटने की थी. लेकिन पुलिस की तत्परता से घटना टल गई. फिलहाल पुलिस गिरोह के मुख्य सरगना कुतुबुद्दीन अंसारी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में निगमकर्मी मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार