Patna: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. लेकिन यह मुश्किल है. केंद्र सरकार की ओर से इस मामले में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जदयू सांसद रामप्रीत मंडल को जवाब दे दिया है. पंकज चौधरी ने लिखित जवाब में कहा है कि बिहार विशेष राज्य का दर्जा पाने के मानदंडों को पूरा नहीं करता है. ऐसे में विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है. इस पर लालू यादव नीतीश कुमार और मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इसके साथ ही लालू यादव ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी है. लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे, लेकिन केंद्र सरकार ने मना कर दिया है. नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफा दें.
लालू यादव ने कहा कि हम तो विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे. केंद्र सरकार को बिल्कुल देना पड़ेगा. पीएम ने कहा है कि विपक्ष बोलने नहीं दिया. इस मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पहले वाला समझ लिए हैं? विपक्ष इस बार बहुत मजबूत है. इस बार नहीं चलेगा. बता दें, सीएम नीतीश कुमार भी कई बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं. बतादें कि विशेष राज्य का दर्जा देने के कई मापदंड होते हैं. इसमें प्रति व्यक्ति आय कम, आदिवासियों की बड़ी आबादी और पहाड़ी और मुश्किल टैरेन जैसे कई कारक होते हैं. जिसे पूरा करने के बाद ही विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी ने 10 साल तक देश का गला घोंटा, अब खुद को लोकतांत्रिक साबित करें : कांग्रेस
[wpse_comments_template]