Ranchi : गुरुवार की रात लालू प्रसाद यादव की रात बेचैनी भरी बीतेगी, चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी. अपनी जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई के लिये लालू की ओर से हाईकोर्ट में अर्जेंट मेंशन किया था. जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उनकी जमानत पर सुनवाई के लिए 6 नवंबर की तिथि निर्धारित की है.लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने कहा कि हाईकोर्ट में उनके अर्जेंट मेंशन को स्वीकार कर लिया है, लालू प्रसाद की ओर से दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत याचिका दाखिल की गयी है. बता दें कि यह लालू प्रसाद की जमानत से जुड़ा हुआ अंतिम मामला है, अगर इस मामले में लालू यादव को जमानत मिल जाती है तो उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो जाएगा.
दुमका कोषागार से जुड़ा है मामला
दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता लालू यादव जल्द इस मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत द्वारा मुक़र्रर सज़ा की अवधि का आधा वक़्त जल्द पूरा करने वाले हैं और हाई कोर्ट ने चाईबासा कोषागार के मामले में आधी सजा काटने पर ही लालू को जमानत की दिए जाने की मंजूरी दी थी. जिसके बाद लालू यादव ने दुमका कोषागार के मामले में जमानत देने मांगते हुए अदालत से गुहार लगाई है, जमानत याचिका में कहा गया है कि लालू यादव को शुगर ,ब्लड प्रेशर एवं किडनी के साथ-साथ लगभग एक दर्जन से ज्यादा गंभीर बीमारियां हैं और पिछले लगभग 2 वर्षों से रिम्स में इलाजरत हैं.